Online Video Streaming Serives Netflix और Amazon Prime Video ने केबल टीवी को धो डाला ?
Online Video Streaming Serives की बढ़ती संख्या अब cable और Dth Service Providers के लिए एक चुनौती बन गई है। Motion Picture Association of Ameria ( MPAA) की रिपोर्ट के मुताबिक़ Online Video Streaming Serives यानी Netflix और Amazon Prime Video के अब cable tv से भी जयादा subscribers हो गए हैं। Netflix, Amazon Prime Video और Hulu के इस समय 613.3 मिलियम ग्लोबल यूजर्स होने की बात MPAA के Theatrical and home entertainement market environment (THEME) की रिपोर्ट में सामने आई है।
तो क्या हम ये मान लें के सच में Online Video Streaming Services ने केबल टीवी को धो डाला ?
तो क्या हम ये मान लें के सच में Online Video Streaming Services ने केबल टीवी को धो डाला ?
ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑनलाइन वीडियो देखने वाले यूजर्स की संख्या cable tv से जयादा हुई हो जो कि पिछले साल के मुकाबले 131.2 मिलियन बढ़ी है। पिछले साल cable tv देखने वाले यूजर्स की संख्या 2017 के मुकाबले 2% कम है पर cable tv के revenue में 6.2 USD की बढ़ोत्तरी users की कमी होने के बावजूद भी हुई है।
कई cable tv users ने भी Online Video Streaming Services को Subscribe करके रखा है।यही वजह है की users की कमी होने के बावजूद भी सबले tv के रिवेन्यू में 6.2 usd की बढ़ोत्तरी हुई है।Online Video Streaming अभी starting Stage पर है आने वाले समय में कौन किसको पछाड़ता है और कैसे पछाड़ता है ये देकना रोमांचक होगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon