Baarish Ke Aane Se , टोनी कक्कर और श्रेया घोषाल के इस गाने का म्यूजिक वीडियो आज टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है ,इसमें बिग्ग बॉस ओट सीजन २ की कंटेस्टेंट मनीषा रानी पार्थ समथान के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं।
इस गाने को कंपोज़ टोनी कक्कर ने किया है और लिरिक्स लिखने में प्रिंस दुबे ने उनका साथ दिया है। अगर बात करेंवीडियो की तो आदिल शैख़ ने डायरेक्शन और कोरियोग्राफी में अपनी जी जान लगा दी है और उनका काम हमेशा की ही तरह सराहनीये है।
मनीष भट्ट म्यूजिक वीडियो के डी ओ पी हैं और प्रोजेक्ट को रोमन सर्कार ने मैनेज किया हैऔर मनीषा रानी और पार्थ समथान के कस्टम्स रेशमा बेलोसे ने किये हैं। कोलोरिस्ट ओंकार सिंह ,एडिटर ओस्विन रेवरेदो का भी सराहनीय है
Baarish Ke Aane Se Music Video
Baarish Ke Aane Se Lyrics
है आँखों में तेरा ही चेहरा,
लब्बो पे तेरी हाय बात है,
बड़ा सुहाना है आज मौसम,
मेरे शहर में बरसात है,
सीने से मुझे यू लगाने से,
बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से,
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से,
ओ सजना ओ सजना ये वादा हमसे करना,
जल जाये दुनिया वाले तू प्यार इतना करना,
ओ सजना ओ सजना ये वादा हमसे करना,
जल जाये दुनिया वाले तू प्यार इतना करना,

पास आके तेरे मैंने ये जाना है,
नाता तुझसे मेरा कोई पुराना है,
है सागर ना होता जो
क्यों मिलते ही हम तुम को
है ये जरूरी अपने लिए
साथ रहे अब हम दोनों
हम दोनों पागल हैं हम दोनों दीवाने से
बारिश के आने से तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो तेरे शरमाने से
बारिश के आने से तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो तेरे शरमाने से
बारिश के आने से तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो
रे पास आने से ओ सजन ओ सजना
ये वादा हमसे करना जल जाये दुनिया वाले
तू प्यार इतना करना
ओ सजन ओ सजना ये वादा हमसे करना
जल जाये दुनिया वाले तू प्यार इतना करना
यूट्यूब के इलावा ये गाना जिओ सावन ,स्पॉटीफाई ,एप्पल म्यूजिक ,अमेज़न म्यूजिक ,यूट्यूब म्यूजिक जैसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्प्स पर सुना जा सकता है