Sam Bahadur Trailer Review
सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली Sam Bahadur के ट्रेलर में भी टीज़र की ही तरह एक बार फिर से छा गए हैं विक्की कौशल ,भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक के हर फ्रेम में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ वो शानदार लगे हैं.
फैंस ने इस मूवी के ट्रेलर मैं उनकी पहली झलक को बहुत सराहा था ,अब ट्रेलर में भी विक्की एक बार फिर एक्टिंग का लोहा मनवाने में कामयाब रहे हैं.ट्रेलर मैं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में उनका टशन,बॉडी लैंग्वेज और डायलाग डिलीवरी आपको उनका फैन बना देगी।

अपने करियर में कई चल्लेंजिंग रोल करने वाले विक्की कौशल के इस किरदार को हमेशा याद रखा जायेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेलर की वाह वाही हो रही है और लोग विक्की की तारीफों के पल बांधने में ज़रा भी नहीं शर्मा रहे हैं.
सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक की डायरेक्शन मेघना गुलज़ार ने की है। एक लम्बी रिसर्च के बाद मेघना ने इससे बनाया है। फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा,,नीरज काबी, जीशान आयूब दमदार किरदार निभाते नज़र आएंगे। 1 दिसंबर 2023 को पूरी तरह से तैयार है
Also Read : दिवाली पर रिलीज़ होगा सिद्धू मूसेवाला का नया गण watch out
Sam Bahadur Trailer
फातिमा सना शेख आपको इस मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नज़र आएँगी ,वहीं विक्की की पत्नी का रोल सान्या मल्होत्रा प्ले कर रही हैं। आपको कैसा लगा विक्की की फिल्म का ट्रेलर? निचे कमैंट्स में बताना न भूलें।