in ,

The Railway Men Trailer : भोपाल गैस त्रासदी के अनजाने हीरोज की कहानी ,अब netflix पर

The Railway Men Trailer
The Railway Men Trailer

दुनिया में हुई सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है भोपाल गैस त्रासदी,आज भी लोगों की रूह कांप उठती है जब उनके सामने इसका ज़िकर होता है। 2 दिसंबर 1984 को हुए इस हादसे को यश राज फिल्म्स ने परदे पर उतारा है। The Railway Men का ट्रेलर नफ़्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चूका है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस सीरीज के 4 एपिसोड्स नेफ्टलिक्स पर 18 नवंबर को स्ट्रीम किये जा सकेंगे।

The Railway Men Story

2 दिसंबर 1984 को भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से तकरीबन 2000 लोगों की जान चली जाती। गैस की मात्रा इतनी जयादा होती है की देखते ही देखते ये पूरे शहर और इसके आस पास के इलाकों में फ़ैल जाती है। जांच में पता चलता है की जिस गैस ने तकरीबन 6 लाख कर्मचारिओं और शहर निवासियों को नुक्सान पहुँचाया उसका नाम Methyl isocyanate (MIC) है।

इस गैस का उपयोद पोलीयूरेथेन फोम ,पेस्टीसिड्स और प्लास्टिक बनाने में किया जाता है। इसकी शिपिंग और हैंडलिंग लिक्विड फॉर्म में की जाती है और ये हवा में बड़ी ही तेज़ी से लुप्त हो जाती है। ये कहानी है उन लोगों की जिन्होंने इस त्रासदी के वक़्त शहर के हज़ारों लोगों की मदद की।

The Railway Men Poster
The Railway Men Poster

The Railway Men Cast

इस सीरीज में आर माधवन ,के के मेनन ,दिव्येंदु शर्मा और बैल खान लीड रोल्स में नज़र आएंगे। इनके इलावा कोन्नोर कीन ,प्रीतम जैस्वाल ,सनी हिंदुजा ,जूही चावला,दिब्येंदु भट्टाचार्य ,रघुबीर यादव और मंदिर बेदी भी अपने किरदार भखूबी से निभाती नज़र आएँगी।

The Railway Men Trailer

आपको The Railway Men का ट्रेलर कैसा लगा ? हमें कमैंट्स में बताएं।

Written by cineleton.com

a vibrant world of entertainment, technology, and innovation – your ultimate destination for the latest news and updates on Bollywood, Hollywood, celebrities, technology, gadgets, movies, web series, and artificial intelligence from around the globe. We are your one-stop source for staying informed about the trends, breakthroughs, and the ever-evolving landscape of the industries that shape our modern world.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Watch-Out-Sidhu-Mosewala-song

Watch Out Sidhu Moosewala New Song | दिवाली पर रिलीज़ होगा सिद्धू मूसेवाला का नया गाना

omegle-shutdown

Omegle Shutdown | बंद हुई 14 साल पुरानी चैटिंग एप | पढ़ें ओमेगल फाउंडर का दुख भरा लेटर हिंदी में