Watch Out Sidhu Moosewala : ”आ गया मेरा बब्बर शेर, आसानी से नहीं रास्ता साफ करते ” सिद्धू मूसेवाला की माता जी ने इन लाइन्स के साथ सिद्धू के नए रिलीज़ होने वाले गाने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि ये गाना 12 नवंबर दिवाली वाले दिन दोपहर 12 बजे रिलीज़ होगा। गाने की रिलीज़ डेट अन्नोउंस होते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस के बीच मानो ख़ुशी की लहार सी दौड़ गई है जो के कभी रुकने नहीं वाली।
इस गाने का नाम Watch Out रखा गया है जो के मूसेवाला की मौत के बाद पांचवा गाना है। यह गीत सिद्धू के यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जायेगा। सिद्धू की मौत के बाद अभी तक कुल 4 गाने रिलीज़ हो चुके हैं। सबसे पहले पंजाब के पानी के मुद्दों को उठाता गाना syl 23 जून 2022 को रिलीज़ किया गया था जिसे भारत में बैन कर दिया गया। वहीं 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दूसरा गीत ‘वार’ रिलीज़ किया गया जबकि 7 अप्रैल 2023 को तीसरा मेरा नाम और चौथा गाना ८ जुलाई 2023 को रिलीज़ हुआ जिसका टाइटल ‘चोरनी’ रखा गया था।
Watch Out meaning
Watch Out का अर्थ होता है ‘to be careful because of possible danger or trouble’ किसी संभावित ख़तरे या मुसीबत से सावधान रहना। अनुमान लगाया जाये तो सिद्धू मूसेवाला का ये गाना अपने विरोधियों को एक चेतावनी देने वाला हो सकता है या अपने फैंस को उन लोगो से सावधान रहने के लिए प्रेरित करने वाला हो सकता है जिन्होंने उसकी जान का सौदा किया।
Watch Out poster
अगर हम सिद्धू मूसेवाला के वाच आउट सांग के पोस्टर की बात करें तो ये टाइटल के साथ पूरी तरह इन्साफ करता है। पोस्टर में सॉलिड रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है ,बता दें की लाल रंग का उपयोग किसी को खतरे से अलर्ट करने के लिए किया जाता है। इसी के साथ एक दहाड़ता हुआ शेर जिसके मुँह में एक तलवार है ,सिद्धू की पर्सनालिटी की यादें ताज़ा करता है ,क्यूंकि वो भी किस शेर से काम नहीं था।

Watch Out instagram post
”Be vigilant. Danger Ahead’ यानि के ‘सतर्क रहे ,आगे खतरा है !’ लिखते हुए सिद्धू मूसेवाला के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर watch out song का पोस्टर पोस्ट किया ,जिसके अब तक 16 लाख से भी जयादा लाइक्स हो चुके हैं ।

माँ चरण कौर ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा की ,”आ गया मेरा बब्बर शेर और आपका भाई धक् डालने ,इतनी आसानी से रास्ता खाली नहीं होगा ” पिता बलकौर सिंह ने भी रिलीज़ डेट शेयर करते हुए पोस्टर को शेयर किया।

Watch Out Song Download
सिद्धू मूसेवाला का watch out सोंग आप Youtube,Jio Sawan,Wynk Music,Amazon Music,Itunes 12 november दोपहर 12 बजे से download कर सकते हैं।
क्या आप भी सिद्धू मूसेवाला के फैन हैं ? क्या आपको भी बेसबरी इस गाने का इंतज़ार है ? नीचे कमैंट्स करके हमें जरूर बताएं। इस गाने से रिलेटेड और उपदटेस के लिए यहाँ क्लिक करें