in

Watch Out Sidhu Moosewala New Song | दिवाली पर रिलीज़ होगा सिद्धू मूसेवाला का नया गाना

Watch-Out-Sidhu-Mosewala-song
Watch-Out-Sidhu-Mosewala-song

Watch Out Sidhu Moosewala : ”आ गया मेरा बब्बर शेर, आसानी से नहीं रास्ता साफ करते ” सिद्धू मूसेवाला की माता जी ने इन लाइन्स के साथ सिद्धू के नए रिलीज़ होने वाले गाने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि ये गाना 12 नवंबर दिवाली वाले दिन दोपहर 12 बजे रिलीज़ होगा। गाने की रिलीज़ डेट अन्नोउंस होते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस के बीच मानो ख़ुशी की लहार सी दौड़ गई है जो के कभी रुकने नहीं वाली।

इस गाने का नाम Watch Out रखा गया है जो के मूसेवाला की मौत के बाद पांचवा गाना है। यह गीत सिद्धू के यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जायेगा। सिद्धू की मौत के बाद अभी तक कुल 4 गाने रिलीज़ हो चुके हैं। सबसे पहले पंजाब के पानी के मुद्दों को उठाता गाना syl 23 जून 2022 को रिलीज़ किया गया था जिसे भारत में बैन कर दिया गया। वहीं 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दूसरा गीत ‘वार’ रिलीज़ किया गया जबकि 7 अप्रैल 2023 को तीसरा मेरा नाम और चौथा गाना ८ जुलाई 2023 को रिलीज़ हुआ जिसका टाइटल ‘चोरनी’ रखा गया था।

Watch Out meaning

Watch Out का अर्थ होता है ‘to be careful because of possible danger or trouble’ किसी संभावित ख़तरे या मुसीबत से सावधान रहना। अनुमान लगाया जाये तो सिद्धू मूसेवाला का ये गाना अपने विरोधियों को एक चेतावनी देने वाला हो सकता है या अपने फैंस को उन लोगो से सावधान रहने के लिए प्रेरित करने वाला हो सकता है जिन्होंने उसकी जान का सौदा किया।

Watch Out poster

अगर हम सिद्धू मूसेवाला के वाच आउट सांग के पोस्टर की बात करें तो ये टाइटल के साथ पूरी तरह इन्साफ करता है। पोस्टर में सॉलिड रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है ,बता दें की लाल रंग का उपयोग किसी को खतरे से अलर्ट करने के लिए किया जाता है। इसी के साथ एक दहाड़ता हुआ शेर जिसके मुँह में एक तलवार है ,सिद्धू की पर्सनालिटी की यादें ताज़ा करता है ,क्यूंकि वो भी किस शेर से काम नहीं था।

watch out sidhu moosewala
poster of watch out sidhu moosewala

Watch Out instagram post

”Be vigilant. Danger Ahead’ यानि के ‘सतर्क रहे ,आगे खतरा है !’ लिखते हुए सिद्धू मूसेवाला के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर watch out song का पोस्टर पोस्ट किया ,जिसके अब तक 16 लाख से भी जयादा लाइक्स हो चुके हैं ।

Watch Out Sidhu Mosewala instagram post

माँ चरण कौर ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा की ,”आ गया मेरा बब्बर शेर और आपका भाई धक् डालने ,इतनी आसानी से रास्ता खाली नहीं होगा ” पिता बलकौर सिंह ने भी रिलीज़ डेट शेयर करते हुए पोस्टर को शेयर किया।

Watch Out Sidhu Mosewala charan kaur instagram post

Watch Out Song Download

सिद्धू मूसेवाला का watch out सोंग आप Youtube,Jio Sawan,Wynk Music,Amazon Music,Itunes 12 november दोपहर 12 बजे से download कर सकते हैं।

क्या आप भी सिद्धू मूसेवाला के फैन हैं ? क्या आपको भी बेसबरी इस गाने का इंतज़ार है ? नीचे कमैंट्स करके हमें जरूर बताएं। इस गाने से रिलेटेड और उपदटेस के लिए यहाँ क्लिक करें

Written by cineleton.com

a vibrant world of entertainment, technology, and innovation – your ultimate destination for the latest news and updates on Bollywood, Hollywood, celebrities, technology, gadgets, movies, web series, and artificial intelligence from around the globe. We are your one-stop source for staying informed about the trends, breakthroughs, and the ever-evolving landscape of the industries that shape our modern world.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Baarish Ke Aane Se

Baarish Ke Aane Se : मनीषा रानी रोमांस करती नज़र आईं टोनी कक्कर और श्रेया घोषाल के नए म्यूजिक वीडियो में

The Railway Men Trailer

The Railway Men Trailer : भोपाल गैस त्रासदी के अनजाने हीरोज की कहानी ,अब netflix पर